संजय सिंह कानपुर नगर आई टी कॉलेज कानपुर राउटर के पास बस नंबर यू यूपी 35 टी 0 333 जो महाराजपुर से आ रही थी ने चकेरी की ओर से महाराजपुर की तरफ जा रही थार यूपी 71 10001 को जोरदार टक्कर मार दी मौके से बस वोल्वो का चालक अज्ञात फरार है और चालक साहिल सिंह पुत्र राम बहादुर निवासी चकेरी थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष को एक्सीडेंट से गंभीर चोटे आई है तथा पीछे बैठे हुए व्यक्ति सत्यजीत मिश्रा पुत्र जीत नारायण मिश्रा निवासी 754k ब्लॉक किदवई नगर थाना किदवई नगर कानपुर उम्र करीब 28 वर्ष को हल्की चोटें आई हैं सूचना पर मौके पर चालक साहिल सिंह के भाई शिवम पुत्र राम बहादुर सिंह परिहार निवासी चकेरी थाना चकेरी कानपुर नगर आ गए थे मौके से ही दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस 108 द्वारा मान्य काशीराम हॉस्पिटल कानपुर नगर भेजा गया है मौके पुलिस फोर्स मौजूद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी कुल गांव में राम सिंह मैं फोर्स के साथ सभी घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल जिस पर एक की मृत्यु तहरीर मिलने पर की जाएगी विधिक कार्रवाई
2021-12-06