आरटीओ आखिर कब करेगा इनपर कारवाही।

संजय सिंह कानपुर सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत
नेशनल हाईवे SBI बैंक के सामने मोरंग से भरा ओबर लोड ट्रक लगभग 4 बजे सुबह पल्टा जिस्से लगभग 8 घंटे 3 किलोमीटर तक जाम लगा रहा ।
ओबर लोड ट्रक चलने व जल्दी गाड़ी पहुचने के कारण गाड़ी ड्राइबर तेजी से चलाने पर अक्सर होता हैं हादसा
आखिर जिम्मेदार अधिकारी इन ट्रको पर क्यो नही करते हैं कारवाही ।
मौरंग की ओबर लोड गाड़िया हमेशा सचेंडी से पनकी मोरंग मंडी में देखी जा सकती हैं ।
आरटीओ आखिर कब करेगा इनपर कारवाही।
और कल्पना ट्रैवल्स कानपुर दिल्ली, ग्वालियर की बस अक्सर देखी जा सकती है सावरिया 35 से ज्यादा नही होना चाहिए लेकिन इनको कोई फर्क नहीं पड़ता हादसा होने पर हमेशा गाड़ी ड्राइबर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो जाता है।
बाद में पेपर की खानापूरी कर के पूरा मामला मैनेजमेंट सब मिलकर कर लेते हैं।
अगर इनपर ठीक से कारवाही हो तो इनको एक सबक मिले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *