आज दिनांक रविवार (11/06/23) को भारतीय किसान यूनियन तोमर की पंचायत ग्राम नानकार रानी, ब्लॉक स्वार तथा नगर पंचायत मसवासी, तहसील स्वार में हुई पंचायत में किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसमें बिजली की समस्या खासतौर पर रही किसान बिजली के शेड्यूल के गड़बड़ा जाने से अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।
जिस पर वक्ताओं ने कहां की बिजली विभाग से बात कर बिजली की समस्या को ग्रामीण क्षेत्रों में दुरुस्त कराया जाएगा। यूनियन के जिलाध्यक्ष शारिक इकबाल ने पंचायत में काश्तकारों एवं मजदूरों को आश्वासन दिया की किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी जो भी सरकार की तरफ से सुविधाएं किसानों के लिए निर्धारित की गई है।
उनका पूरा लाभ किसानों तक पहुंचेगा यदि कोई भी किसानों के लिए असुविधा करता है तब इस स्थिति में किसान यूनियन तोमर उच्च अधिकारियों से बात कर किसी भी सूरत में किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही करेगा।
उसके पश्चात किसान यूनियन तोमर के संगठन के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ ग्राम अध्यक्ष ग्राम नानकाररानी के पद पर महबूब अली जी तथा ग्राम नानकार रानी के ग्राम संयोजक के पद पर शकील अहमद साहब को मनोनीत किया तथा जुबेर अहमद को नगर अध्यक्ष मसवासी तथा जकी अहमद को नगर महासचिव मसवासी के पदों पर नियुक्त किया और इन सभी लोगों से उम्मीद की गई है कि यह लोग भारतीय किसान यूनियन तोमर की लोकप्रियता को किसानों एवं मजदूरों में बनाए रखेंगे।
और हर तरीके का सहयोग किसानों के लिए करेंगे इस मौके पर जिला अध्यक्ष शारिक इकबाल, जनपद प्रवक्ता तौकीर पाशा, वरिष्ठ जिला सचिव अरशद अली आजाद, वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष नामे अली, ब्लॉक अध्यक्ष हरपाल सिंह, ब्लॉक संयोजक आसिफ हुसैन, युवा ब्लॉक सचिव नासिर हुसैन, ब्लॉक महासचिव शेरा पहलवान, युवा जिला मंत्री अदनान रजा, ग्राम अध्यक्ष तेजपाल सिंह, उस्मान अली, ग्राम अध्यक्ष रिजवान अली, ओंकार सिंह, गजेंद्र सिंह, लईक अहमद, शरीफ अहमद ,आदि लोग मौजूद रहे ।
अफ़रोज़ हुसैन की रिपोर्ट











