कानपुर- तीन बाइक सवार लुटेरो ने रात्रि मे पोल्ट्री सुपरवाइजर से लूटे 70 हजार।
कट्टे की बट मारकर सुपरवाइजर को लहूलुहान करके घटना को दिया अंजाम।
रूमा से ड्योढी घाट रोड मे हाइवे से मात्र 700 मीटर दूरी पर सुनसान जगह पर सुपरवाइजर को पीछे से धक्का मार कर गिराया।
बैग में रखे ₹70000 व मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए।
1 हफ्ते के अंदर दो बड़ी घटनाओं से कुलगांव चौकी इंचार्ज की बहुत बड़ी नाकामी आई सामने।
7 दिन पहले टोयोटा शोरूम के अंदर कैश काउंटर रूम में रखी तिजोरी को भी बनाया था निशाना, तिजोरी में रखें 59 लाख रुपये किए थे पार।
एसीपी चकेरी अमरनाथ ने बताया कि पूर्व में हुई चोरी की घटना के नजदीक पहुंच चुके हैं जल्द ही खुलासा होगा।
महाराजपुर थाना क्षेत्र के कुलगांव चौकी अंतर्गत का मामला।
सुनील कुमार की रिपोर्ट











