यूपी बागपत के खेकड़ा नगर में चल रहे तीन दिवसीय वुशु कैम्प का समापन हो गया। कैम्प का आयोजन स्पोर्टस एण्ड़ फिटनेस एकेडमी खेकड़ा द्वारा किया गया। वुशु कैम्प में बच्चों को वुशु विद्या सिखायी गयी। बताया गया कि वुशु से किस प्रकार सेल्फ डिफेंस की जा सकती है। कैम्प के समापन अवसर पर खेकड़ा के सीओ युवराज सिंह, खेकड़ा के कोतवाली प्रभारी दिवेश शर्मा एवं खेकड़ा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र धामा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। एकेडमी के अध्यक्ष नीरज रंगा, सचिव अंकित तोमर व उपाध्यक्ष आंचल रामनारायण ने एकेडमी के बच्चो के साथ अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। सीओ युवराज सिंह ने बच्चो को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी और देश- विदेश में अपना, अपने गुरुओं ओर अपने परिवार का नाम रोशन करने की बात कही। पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र धामा ने 21 सौ रुपये की राशि देकर एकेडमी के बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान कुछ बच्चो की डेमो के रूप में बाउट भी कराई गई। इस मौके पर जिला बागपत संघ से पप्पल जी, भगत सिंह तोमर, राज विपिन जोशिया, भूषण के अलावा खिलाड़ी वर्ग में गौरव, यश, अभिनव, सनी, शानु, आर्यन, सुचिता, तुष्टि, हिमांशु, अंशिका, शिवम, एमी, वंशिका, भव्या, आरू, कोमल, लकी, अवनी आदि उपस्थित रहे।
2021-12-07