जनपद बागपत के गांव सुन्हैड़ा में चल रही तृतीय ग्रामीण टी-20 प्रतियोगिता का समापन हो गया। 18 नवम्बर से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। फाईनल मैच बली वारियर्स बली व बंसल क्रिकेट क्लब चिरोड़ी के बीच खेला गया।
बली वारियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन बनाये। बंसल क्रिकेट क्लब चिरोड़ी ने निर्धारित लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। इस प्रकार बंसल क्रिकेट क्लब चिरोड़ी ने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की। समापन अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विधायक योगेश धामा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेताओं को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच जावेद चिरोड़ी, बेस्ट बैट्समेन अमजद बली, बेस्ट बॉलर प्रिंस उर्फ डेल और मैन ऑफ द सीरीज जावेद चिरोड़ी रहे। इस अवसर पर गोकुलपुरी नगर, दिल्ली से आरएसएस के प्रौढ़ कार्य प्रमुख सुभाष चंद शर्मा, सुन्हैड़ा क्रिकेट टीम के कोच यशपाल, प्रसिद्ध समाजसेवी चन्द्रपाल, प्रापर्टी डीलर देवेंद्र शर्मा, बीडीसी सूरज, गंगाशरण कौशिक, संजय नेता जी, अनिल, धर्मपाल सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित पत्रकार विपुल जैन और कमेटी के सदस्य बादशाह, मास्टर मनोज, उस्मान, गुल्लू पंडित, संदीप, विपिन, पंकज सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
2021-12-07