बांदा से सिवागिरी की खास रिपोर्ट
जय श्री राम हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री बुंदेलखंड संभाग के प्रभारी श्री नागेंद्र प्रताप सिंह तोमर जी के आदेश अनुसार 6 दिसंबर भगवा शौर्य दिवस के रूप में मनाने के लिए आदेश हुआ था इसी कारण बांदा जनपद में स्थान महावीरन श्री हनुमान जी के मंदिर में सुबह 11:00 बजे दीपदान कर हनुमान चालीसा का पाठ एवं श्री हनुमान जी की सेवा में रह रहे महाराज जी को हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड की पुस्तकें भी प्रदान किया गया और हनुमान जी से प्रार्थना किया जिन कारसेवकों ने अपने पराक्रम एवं अथक प्रयास से श्री राम जन्मभूमि में यह खुशियां ली जो मिली है वह उन्हीं भाइयों के देन है जिन्होंने अपने जीवन की परवाह न करते हुए बलिदान हो गए उनके परिवार को श्री हनुमान जी सदा उनका सम्मान होता रहे सदा उनके परिवार में मंगल हो वीर शहीद बलिदान देने वाले जहां भी हो वह देवता बनकर हम सबकी रक्षा करें बैठक में आए हुए जिला कार्यालय प्रभारी वेद उदय भान नामदेव जी जिला अध्यक्ष राजेश गिरी जी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गुप्ता जी जिला उपाध्यक्ष संत शरण अवस्थी जी दिनेश नामदेव जी संत श्री मुन्ना महाराज जी श्री अंकित जी छोटू भैया उपस्थित रहे