कानपुर
संवाददाता मनीष गुप्ता
206 विधानसभा निजामतपुर की सड़क क्षेत्र के लिए मुसीबत का 15 साल में समाधान ना होना चुने प्रतिनिधियों की घोर विफलता- विवेश यादव
50 गांवों को प्रभावित कर 15 साल से कोड बनी कानपुर देहात निजामतपुर कि 450 मीटर लंबी सड़क बनवाने हेतु विवेश यादव ने उठाया वीणा
कानपुर देहात 50 गांवों के लिए मुसीबत बनी निजामतपुर की सड़क बनवाने हेतु विवेश यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा पत्र 07 दिन का दिया अल्टीमेटम
15 दिन में गड्ढा मुक्त सड़कें करने का वादा करने वाली सरकार साडे 4 साल में निजामतपुर की 450 मीटर सड़क क्यों नहीं बनवा पाई ?- विवेश यादव
अकबरपुर रनिया विधानसभा के 50 गांवों की सरदर्द निजामतपुर सड़क पर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क से लेकर न्यायालय तक होगा संघर्ष- विवेश यादव
निजामतपुर की 450 मीटर लंबी 15 सालों से क्षेत्र के लिए नर्क बनी सड़क ने सत्ता पक्ष एवं विपक्ष की खोली पोल- विवेश यादव अकबरपुर रनिया विधानसभा आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी एवं हाईकोर्ट इलाहाबाद के तेजतर्रार अधिवक्ता व 2011 से गैर राजनीतिक संगठन के साथ समाज हितार्थ कार्य कर रहे विवेश यादव ने पिछले 11 महीने से ताबड़तोड़ अकबरपुर रनिया विधानसभा में आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु कार्रवाई की है। जिससे अकबरपुर रनिया विधानसभा में विवेश यादव विधायक प्रत्याशी ने आम जनता के दिलों में मजबूती से जगह बनाकर 2022 विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का रास्ता प्रशस्त किया है।
आम जनता की समस्याओं के समाधान के क्रम में उन्होंने अकबरपुर रनिया विधानसभा के अंतर्गत ग्राम निजामतपुर के आसपास करीब 50 गांवों को प्रभावित करने वाली 15 साल से भी अधिक समय से आम जनता के लिए मुसीबत एवं नर्क बनी सड़क को बनवाने हेतु बीड़ा उठाया।
अपनी टीम के साथ ग्राम निजामपुर पहुंचे विवेश यादव के साथ भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग सड़क दिखाने उन्हें मौके पर लेकर गए। जिसे देखकर विवेश यादव विधायक प्रत्याशी आम आदमी पार्टी ने कहा कि इतने लंबे समय से आम जनता के लिए मुसीबत बनी सड़क का 15 दिन में गड्ढे मुक्त उत्तर प्रदेश की सड़कें करने का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार साडे 4 साल में भी इस साडे 400 मीटर सड़क को नहीं बनवा पाई, जो सत्ता पक्ष एवं विपक्ष की आम जनता को बेवकूफ बनाने वाली नियत की पोल खोलती है।
वहीं उन्होंने कहा कि 15 साल से भी अधिक समय से क्षेत्र के चुने गए सांसद, विधायक एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा इस समस्या का समाधान ना करा पाना यह दर्शाता है, कि नेता सिर्फ आम जनता को भ्रमित, झूठे व गुमराह करने वाले वादे सिर्फ वोट हासिल करने के लिए ही यह जाते हैं। काम के समय चुने हुए प्रतिनिधि ढूंढे नहीं मिलते, जिसे अब जनता अच्छी तरह समझ चुकी है।
अंत में उन्होंने कहा कि हमने इस गंभीर अकबरपुर रनिया विधानसभा की समस्या के लिए जिलाधिकारी कानपुर देहात सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर उन्हें 07 दिन के अंदर सड़क बनवाने का अल्टीमेटम दिया हैं। और यदि 07 दिन के अंदर इस 50 गांवों को प्रभावित करने वाली 450 मीटर सड़क का निर्माण कार्य या निर्माण कार्य संबंधी प्रक्रिया जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शुरू नहीं की गई तो हमें आम जनता के साथ आंदोलन का रास्ता अपनाने के साथ साथ न्यायिक प्रक्रिया को भी अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि हम राजनीति करने नहीं बल्कि जन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी प्रतिनिधियों एवं आम जनता को बताने हेतु आए हैं, उसी प्रक्रिया के तहत पिछले 11 महीने से अकबरपुर रनिया विधानसभा में आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु हमारी पूरी टीमें काम कर रही हैं, जिसके तहत पूरी विधानसभा के सर्व समाज का हमें भरपूर सहयोग एवं आशीर्वाद मिल रहा है, जो हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।