राज्यस्तरीय पावरलिफ्टिंग ट्रायल के लिए खिलाड़ियों ने दिखाया दम

ट्रायल में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
कानपुर।19 दिसंबर को कानपुर मे आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय पावरलिफ्टिंग ट्रायल के लिए कानपुर नगर टीम का ट्रायल आरकेएम जिम में हुआ।जिसमे 127 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया ट्रायल मे सफल हुए खिलाड़ियों की घोषणा सौरभ गौर सचिव कानपुर पावर लिफ्टिंग संघ ने दी उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे उसके उपरांत सफल खिलाड़ी दिनांक 03 से 06 जनवरी 2022 को झारखंड टाटा नगर में आयोजित सुब्रतो क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे चयनित खिलाड़ियों के नाम पुरुष वर्ग सबजुनियर: आदित्य कुमार,आर्यन सिंह,शैलेश दिक्षित,शुभ वर्मा, शिवम त्रिवेदी,आयुष कटियार,सौरभ कुमार,कार्तिकेय गंगवार,प्रभजोत सिंह,नमन गुप्ता,फैज खान।जूनियर बालक:हर्ष चौरसिया,रितेश सिंह,आशीष जोसेफ,प्रांशु मिश्रा,रवि गुप्ता,राजा सोनकर,अनमोल पांडे।सिनियर (पुरुष) गौरव जयसवार,मनीष सैनी,अभय घोषाल, शशांक शुक्ला,सत्तिकेय अवस्थी,राहुल तिवारी।मास्टर (पुरुष) अमित बाजपेई,मोहित वर्मा,आनंद यादव, विजय जयसवाल।सब जूनियर (बालिका) शिवानी वर्मा,अंशिका गुप्ता, अंशिका तिवारी,आकांक्षा पटेल, माही वर्मा,कौशिकी अवस्थी,आकृति कटियार।जूनियर (बालिका)खुशी यादव,वंदना शर्मा।मास्टर महिला वर्गमंजरी दुबे।इस मौके पर संघ के राहुल शुक्ला,राजेश दीक्षित, मनीष मिश्रा,अभिलेख सिन्हा,सुधांशु आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *