सैकड़ों घायल गायों को जे०सी०बी० लगाकर जिंदा दफनाना


बांदा से सीमा गिरी की खास रिपोर्ट यू०पी० के बांदा में तहसील प्रशासन और नगर पंचायत के द्वारा घायल गायों को जे०सी०बी० से खुदवाकर जिंदा दफना देना आपका दिल दहला देगी साथ ही सरकारी मशीनरी द्वारा ट्रकों में लादकर सैकड़ों गायों को मध्य प्रदेश भेज दी जाती है, बीते दिवस प्रशासन की शह पर ट्रकों में लादकर कई गायें मध्य प्रदेश भेजी जा रही थी उसमें कई गायों की दम घुटने से हालत बिगड़ने लगी थी जिस पर नगर पंचायत नरैनी के ई०ओ० के निर्देश पर कर्मचारियों ने गायों को जे०सी०बी० से गढ्ढा खोदकर जिंदा दफना दिया, स्थानीय लोगों को जब पता चला तो लोग काफी आक्रोशित हुये, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नरैनी के बीजेपी विधायक राजकरन कबीर ने जब गढ्ढा खुलवाया तो कई गायें दफन मिली और उनमे से कई गायों की सांसे भी चल रही थी|

V/O: पूरा मामला नरैनी तहसील का है जहां पर गायों के नाम पर आये हुये धन का बंदरबांट होता है, गौशालाओं के नाम पर लूट मची हुयी है इस कारण बुंदेलखंड के बांदा में गायों की बहुत खराब दुर्दशा है, हाल ही में बीजेपी से नरैनी के नगर पंचायत की चेयरमैन के शह पर ई०ओ० द्वारा ट्रकों मे गायों को लादकर म०प्र० भेजी जा रही थी, गायों को ट्रकों में ठूंसकर भूसे की तरह भरा गया था जिस कारण गायों के दम घुटने से गायें बेहोश हो गयी थी, ऐसे में नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा गायों को जे०सी०बी० से गढ्ढा खोदकर जंगलो में दफना दिया गया था, स्थानीय लोगों को जब इसके बारे में पता चला तो लोग काफी आक्रोशित हुये जिस कारण नरैनी विधायक राजकरन कबीर मौके पर पहुंचकर गढ्ढे खुदवाकर देखा तो कई गायों की सांसे तक चल रही थी, विधायक ने कहा मै इस प्रकरण की जांच कराऊंगा और जो भी दोषी होगा उस पर कठोक कार्यवाह करवाऊंगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *