कानपुर
संवाददाता मनीष गुप्ता
बीजेपी पार्टी की मंत्री निलमा कटियार के जन्म दिवस पर लगी होल्डिंग अराजक तत्वो द्वारा गई फाड़ी बीजेपी कार्यकर्ताओं में दिखा आक्रोश
मामला थाना कल्याणपुर के अंतर्गत विनायकपुर चौराहा मेट्रो ऑफिस के ठीक सामने मंत्री नीलिमा कटियार के जन्म उत्सव की होल्डिंग को कुछ अराजक तत्वों द्वारा फाड़ दिया गया यह बात जैसे बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मालुम पड़ा तो बीजेपी कार्य कर्तायो में काफी आक्रोश दिखा और प्रशासन से अराजक तत्वो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की संवाददाता से बातचीत के दौरान जितेंद्र गोंड मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति यूवा मोर्चा ,गोपाल श्रीवास्तव मंडल मंत्री ,सुरेश कोविंद सदस्य बीजेपी, सहित बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहें।