संजय भदौरिया की रिपोर्ट
फतेपुर जिला के बिन्दकी तहसील के अंतर्गत आर यस जी इंटर कालेज जहानपुर मे कार मे गैस रिफ़्लिंग करते हुऐ अचानक आग लग लग गई. उसके साथ मे खड़ी एक अन्य मारुती वैन ने भी आग पकड़ ली जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया. ततत्पश्चात जल्दी से कॉलेज के बच्चो को स्कूल की छत पर भेजा गया ताकि कोई जन हानि न होसके. आग के कारण स्कूल के अंदर धुआँ भर गया. स्कूल के स्टॉफ ने फायर बिर्गेड को सोचना दी. बड़ी मस्सकत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर फतेपुर पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंच गई है.