बांदा से सीमा गिरी की खास रिपोर्ट
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाधाम के संस्थापक व संचालक धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज आज सुबह 12:00 बजे बांदा गल्ला मंडी गेट नंबर दो पर पहुंचे जहां क्षेत्र व शहर के शिष्य गण दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया
हजारों की संख्या में भक्तों ने एवं आम जनमानस ने शक्ति पुत्र महाराज जी का स्वागत वंदन किया
गुरुदेव जी की अगुवाई में सैकड़ों मोटरसाइकिल चार पहिया द्वारा चित्रकूट कर्वी से अगवानी की गई इसके बाद भक्तों ने अतर्रा तहसील व खुरहंड कस्बा, महुआ ब्लाक,बड़ोखर ब्लाक, होते हुए बांदा गल्ला मंडी गेट नंबर दो में श्री शक्ति पुत्र महाराज बांदा पहुंचे जहां हजारों की संख्या में शिष्यों ने गुरुदेव जी का फूल मालाओं आरती कर गुरदेव जी का स्वागत वंदन किया, एवं गुरुवर द्वारा सभी भक्तों ने उनका आशीर्वाद लिया एवं उनकी यात्रा अपने जन्म स्थली भद्रवास फतेहपुर के लिए प्रस्थान हुए
इस प्रकार शक्तिपुत्र जी महाराज के बांदा आज जन्म स्थली
भद्रवास फतेहपुर आगमन पर क्षेत्र, ब्लॉक, व बांदा के पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा आगमन पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया,
महाराज जी के आगमन उपस्थित में गुलाबचंद्र कुशवाहा, श्री राम सिंह गौर,पवन कुमार सोनी, मुदित मिश्रा धर्मेंद्र सिंह, राजा कुशवाहा,पंकज शिवहरे, विक्रांत सिंह, जय श्याम मिश्रा, कल्लू नामदेव, नंदकिशोर, सुजीत सिंह मीरा राजपूत, सीताराम, मनोज कुमार विश्वकर्मा, हरि किशन, दिवाकर, चंद्रबदन, रानी देवी कुशवाहा, पारुल कुशवाहा, मालती, स्नेहलता प्रजापति, अनुराधा, सुमन, महेश शिवहरे, उमेशचंद्र पांडे, अलखनारायण तिवारी, महेंद्र नाथ मिश्रा, कुलदीप, दिनेश राजपूत, प्रमोद रायकवार, मनोज, जियालाल, मातादीन, बालचंद्र, सूरज, मुन्नालाल, धीरेंद्र कुशवाहा, अनंत राम एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे