फतेहपुर कुढरा के ग्रामवासियों के मामलों पर ऑपरेशन विजय की गठित कमेटी 02 दिन में राष्ट्रीय अध्यक्ष को देगी अपनी रिपोर्ट

कानपुर
संवाददाता मनीष गुप्ता

फतेहपुर कुढरा के ग्रामवासियों के मामलों पर ऑपरेशन विजय की गठित कमेटी 02 दिन में राष्ट्रीय अध्यक्ष को देगी अपनी रिपोर्ट अपराधियों के शिकार कानपुर देहात फतेहपुर कुढरा ग्रामवासियों ने ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष से सहायता हेतु लगाई गुहार

फतेहपुर कुढरा ग्रामवासियों की गुहार पर ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एडवोकेट हाईकोर्ट प्रियंका यादव की अध्यक्षता में गठित की कमेटी

फतेहपुर कुढरा मामले पर गठित कमेटी की रिपोर्ट पर ऑपरेशन विजय का न्यायिक प्रकोष्ठ उठाएगा सख्त कानूनी कदम-शिवमंगल सिंह गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ समाज के पीड़ित व न्याय से वंचित लोगों को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाए, "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} से कानपुर देहात के ग्राम फतेहपुर कुढरा के दर्जनों ग्राम वासियों ने ग्राम के ही दबंग एवं अपराधिक किस्म के व्यक्ति शिवम यादव, सत्यम यादव, शुभम यादव, हरिओम पुत्र फतेहबहादुर व राजबहादुर पुत्र सिपाही लाल द्वारा आए दिन ग्रामीणों व महिलाओं से मारपीट करने व पैसे के दम से किसी की भी शिकायत पर कोई कार्यवाही ना होने देने के तहत दिनांक-01 दिसंबर 2021को ग्राम फतेहपुर कुढरा निवासिनी संगीता देवी के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ने एवं छेड़खानी करने व उनके पति के साथ मारपीट कर हॉस्पिटल में भर्ती करा देने की घटना में थाना रूरा में दर्ज कराए गए मुकदमे के बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने व अपराधियों द्वारा लगातार मुकदमा वापस लेने हेतु दी जा रही जान व माल के नुकसान की धमकियों से आहत गांव के दर्जनों परिवार अपनी पीड़ा एवं गुहार लेकर ऑपरेशन-विजय के कार्यालय पहुंचे जहां पीड़ित मीडिया एवं ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों को अपनी पीड़ा बताते फूट-फूट कर रोए। ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ग्राम फतेहपुर कुढरा निवासियों की दर्द भरी गुहार को गंभीरता से लेते हुए, तत्काल 05 सदस्यीय ऑपरेशन-विजय की जांच कमेटी का गठन किया है, व जांच कमेटी से 02 दिन के अंदर घटना एवं अपराधियों के अपराधों का सत्यता पता लगा कर रिपोर्ट देने हेतु कहा है। मीडिया को जानकारी देते हुए, ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने कहा कि जिस तरह से पीड़ित व न्याय से वंचित लोग भारी संख्या में ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग से न्याय एवं अपनी पीड़ा को दूर करने हेतु गुहार लगा रहे हैं, यह समाज के समाज हितार्थ बने सिस्टमों एवं समाज हितार्थ कार्य करने हेतु चुनी जाने वाली सरकारों की पोल खोलती है। साथ ही ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा यदि घटना सत्य व अपराधियों का खतरनाक चाल चलन पाया गया तो ऑपरेशन-विजय अपराधियों पर एवं पुलिस प्रशासन के दोषी लोगों पर कार्रवाई हेतु सख्त कदम उठाएगा। ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा गठित की गई जांच कमेटी में

1-प्रियंका यादव (एडवोकेट हाई कोर्ट) अध्यक्ष ऑपरेशन विजय न्यायिक प्रकोष्ठ
2-अजय प्रताप सिंह (एडवोकेट) जिलाध्यक्ष कानपुर देहात
3-पंकज कुमार दीक्षित (अध्यक्ष कानपुर महान
4-र कांति शरण निगम (जांच अधिकारी) ऑपरेशन विजय
5- गिरीश चंद यादव (सह मीडिया प्रभारी) को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *