संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर।तीन दिवसीय चल रही किदवई नगर स्थित रतन लाल शर्मा स्टेडियम में जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ।विधनू ने खेल प्रतियोगिता का अपना जौहर दिखा कर ओवरआल चैम्पियन बना। दूसरे स्थान पर रहने के लिए घाटमपुर व पतारा में काटे की बनी रही अंत मे घाटमपुर दूसरे स्थान पर रहा।बालीबाल में बालक घाटमपुर टीम के बच्चों ने प्रेम नगर के बच्चों को कड़ी चुनौती दी अंततः प्रेमनगर प्रथम स्थान रहा लेकिन बालिका घाटमपुर प्रथम स्थान पर रही।बैटमिंटन एकल में बालिका आँचल व रेहान घाटमपुर प्रथम स्थान पर रहा।समूहगान व रिले रेस में विधनू ने प्रथम रहा,पीटी व व्यायाम में विधनू ने बाजी मारी अंताक्षरी में पतारा,खो खो बिधनू प्रथम रहा।200मी.दौड़ में किदवई नगर नेहा सविता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।विधनू के बच्चों ने योग का शानदार प्रदर्शन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पवन तिवारी ने जनपद में विजयी ख़िलाडियो को मण्डल स्तरीय खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी।क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रभारी विकास तिवारी ने जनपद समापन में सभी खेल अनुदेशक शिक्षकों के साथ साथ बच्चों को बधाई दी।इस मौके पर अवसर पर बीईओ सुनील द्विवेदी,गिरिजेश कटियार,सुशील शर्मा,सौरभआनंद, सुरेश गौर,जरियाब,रीता देवी,शालिनी रणंजय सिंह मंजू,रीमा बाजपेयी,शशि आदि शिक्षक गण उपस्थिति रहे।
2021-12-10