संवाददाता मनीष गुप्ता
-फाइनल मुकाबले में कानपुर नगर की टीम ने कानपुर देहात की टीम को 7-0 से किया पराजित
कानपुर। पुलिस लाइन में चल रही 24 वी अंतर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। एक तरफा फाइनल मुकाबले में कानपुर नगर की टीम ने कानपुर देहात को 7-0 से पराजित कर खिताब जीत लिया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कानपुर टीम के मृगांक शेखर पाठक को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। वही संजीव त्यागी गोल्डन बूट खिताब हासिल करने में कामयाब रहे। इन दोनों खिलाड़ियों ने कानपुर नगर की टीम के लिए लीग चरण से लेकर फाइनल तक सर्वाधिक गोल दागे।
शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में शुरू से ही कानपुर नगर की टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। क्योंकि टूर्नामेंट की शुरुआत से ही कानपुर नगर की टीम ने अपने हर मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल का सफर तय किया था। एकतरफा फाइनल मुकाबले में डीसीपी संजीव त्यागी और सहायक पुलिस आयुक्त मृगांक शेखर पाठक ने शुरुआती मिनट में गोल करके कानपुर की टीम को बढ़त दिला दी। मैच की समाप्ति तक कानपुर नगर की टीम एक के बाद एक सात गोल किए। जबकि कानपुर देहात की टीम फाइनल मुकाबले में अपना खाता तक नहीं खोल सकी। निर्धारित समय में कानपुर नगर 7-0 के बड़े अंतर से खिताब जीतने में कामयाब रहा। प्राविधिक एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने इस मौके पर मार्च पास्ट की सलामी ली और विजेता टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त असीम अरुण, अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी व आकाश कुलहरी सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे