कानपुर
संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुरा मौजूद लोगों ने दिनेश यादव को माला पहनाकर उनका स्वागत स्वागत किया और दिनेश यादव ने कहा कि जिस विश्वास से हमें यहां की जनता ने हमें रिकार्ड तोड़ मतो से जिताया था। उसी विश्वास से मैं विकास की कड़ी को आगे बढ़ाते हुये क्षेत्र का विकास कराना हमारा प्रमुख लक्ष्य रहेगा। और हमारी जीत और इस विकास का श्रेय बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह यादव जी को जाता है। और मैं अपने जिला पंचायत क्षेत्र की जनता से मै यह अपील करता हूँ। सन् 2022 में होने वाले चुनाव में माननीय रमेश सिंह यादव जी को विधायक बनायेंगे। कार्यक्रम में उनके साथ
जिला पंचायत सदस्य रमईपुर दिनेश यादव, अरुण कोरी ब्लाक प्रमुख बिधनू ,सोनू पासवान जिला पंचायत सदस्य कठारा, नारेन्द्र यादव पूर्व प्रधान कुरौना, संजय सिंह कल्लू रामसजीवन यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य कढारा, नारेन्द्र यादव पूर्व प्रधान लक्ष्मणपुर,
लालाराम पासवान विधानसभा अध्यक्ष बसपा बिठूर जयन्तयादव रवी कश्यप दीपू चौहान, रामखिलावन, शिवमंगल सिंह, वीरु सिंह योगेन्द्र चौहान प्रधान कसिंगवा, नन्हा, रघुवीर पवन, सरफा संदीप सिंह, नन्दलाल, मौजीलाल, मानसिंह राहुल, पप्पूयादव, वीरेन्द्र चौहान, अमरजीत, अंकित कुमार सर्वेश कुरील सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही