पाला बदलू सपा विधायकों पर भड़के अखिलेश यादव

@crime100news7

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी ने सपा के कुनबे में बड़ी सेंध लगा दी है।सपा के आधा दर्जन से अधिक विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया है।क्रॉस वोटिंग के बाद सपा विधायकों की सीएम योगी से मुलाकात भी हुई है।इसे लेकर अब सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान आया है।

सपा मुखिया अखिलेश ने कहा है कि दबाव तो हरेक पर बनाया जाता है। भाजपा जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाएगी। अखिलेश ने कहा कि हरेक में यह साहस नहीं होता कि वह सरकार के खिलाफ खड़ा हो जाए।सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है। अखिलेश यादव ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां वीडियोग्राफी नहीं हुई होती तो भाजपा की बेइमानी सामने नहीं आ पाती।अखिलेश ने कहा कि जहां तक यूपी का सवाल है, जो लोग गए हैं उनमें साहस नहीं रहा होगा सरकार के खिलाफ खड़े होने का।

अखिलेश यादव ने कहा कि किसी को मंत्री पद का ऑफर दिया गया होगा तो किसी को कुछ और।मैंने तो पैकेज की बात भी सुनी है।कुछ पैकेज ऐसे भी होते हैं जो दिखते नहीं हैं। अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि कुछ लोगों को डराया-धमकाया गया होगा, कुछ लोगों से यह भी कहा गया होगा कि तुम्हारा ये पुराना मुकदमा है, इसकी फाइल खोल देंगे।अखिलेश यादव ने आगे कहा कि दिल्ली से फोन आएगा तो कौन मना करेगा।

कद्दावर नेताओं के साथ छोड़ जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि कद्दावर लगते थे,लेकिन हैं नहीं। अखिलेश ने कहा कि किसकी अंतरात्मा में क्या है, ये हम नहीं जानते।पल्लवी पटेल को लेकर सवाल पर अखिलेश ने कहा कि उनकी अंतरात्मा में क्या है, ये हमें क्या पता। अखिलेश ने यह भी दावा किया कि हम इसके बाद और मजबूत होंगे,जो लोग गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अखिलेश ने कहा कि हम तो विपक्ष में हैं,हम किसी को क्या ही दे सकते हैं,कोई हमारे पास क्यों आएगा।अखिलेश ने कहा कि यूपी की जनता सब देख रही है। अब हम लोग लोकसभा चुनाव के लिए जा रहे हैं।अखिलेश ने कहा कि भाजपा जनता के बीच चुनाव नहीं जीत पाएगी।

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के एक दिन पहले सपा मुखिया अखिलेश ने डिनर दिया था।इस डिनर में सपा के चीफ व्हिप समेत आठ विधायक नहीं पहुंचे थे।तभी से सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे।राज्यसभा चुनाव में अब तक सपा के मनोज पांडेय, पवन पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, आशुतोष मौर्य समेत सात विधायकों क्रॉस वोटिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *