राज्यसभा चुनाव: इस्तीफा देने के बाद सपा विधायक मनोज पांडेय की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

@crime100news7

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए जहां एक ओर राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं तो दूसरी ओर सपा में घमासान मचा हुआ है।जानकारी सामने आ रही है कि‌ कई समाजवादी पार्टी के विधायक क्रॉस वोटिंग कर रहे हैं।वहीं रायबरेली जिले की जिले की ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय ने विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है और इस के बाद वह योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह की गाड़ी में बैठकर विधानसभा पहुंचे और वोट डाला। इस दौरान उन्होंने अपने इस्तीफे पर पहली प्रतिक्रिया दी है।

विधायक मनोज कुमार पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से हमने इस्तीफा दे दिया है।मनोज कुमार पांडे ने अपने इस्तीफे वाली चिट्ठी में कहा कि अवगत कराना है कि आपके द्वारा हमें सपा विधानमंडल दल उ.प्र. विधानसभा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया था।अतः मैं मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। कृपया इसे स्वीकार करने की कृपा करें।

योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं।राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं,लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया।आज पीएम मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं।

राज्यसभा के लिए मंगलवार को सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना वोट डाल दिया है। विधानभवन के तिलक हाल में शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे और देर शाम तक परिणाम आ जाएंगे।सपा मुखिया अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी वोट डालने पहुंचे।पहले सीएम योगी फ‍िर अखिलेश यादव वोट देने के बाद बाहर आए।वोट डालने के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का कहना है कि भाजपा के पास बहुमत से ज्यादा नंबर है।सपा ने तीसरा उम्मीदवार उतार कर गलती की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *