राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के नवनियुक्त हुए जिलाध्यक्ष शिवम पटेल

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जिले की जिम्मेदारी। हिंदुत्व की अलख जलाने की कही बात

राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्त गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी के निर्देश एवं प्रदेश विस्तारक अलकेश पटेल के द्वारा कार्यालय पर कानपुर जिलाध्यक्ष शिवम पटेल को मनोनयन पत्र देखर कानपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में पहुँचे समर्थकों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिवम पटेल को जिले की जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन तथा हिंदुत्व के कार्यों को लगन निष्ठा ईमानदारी से करने की बात कहते हुए जल्द संगठन विस्तार की बात कही। प्रदेश विस्तारक अलकेश पटेल ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को शपथ दिलाते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवम पटेल ने बताया कि जल्द ही कानपुर जिले में राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के हजारों की तादाद में पदाधिकारी हिंदुत्व की विचारधारा रखते हुए संगठन के प्रति कार्य करते हुए राष्ट्र हित की भावना के तहत जनहित में कार्य करेंगे। इस दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पगड़ी शाल स्मृति चिन्ह बुके भेंट कर माल्यार्पण किया। कार्यालय पर मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा जय जय श्री राम के जोरदार नारे लगाकर जोश भरने का कार्य किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से पौरुष सोनकर अनिल जायसवाल बृजेन्द्र यादव अशोक निषाद अर्जुन सिंह द्वारिका प्रसाद वर्मा सुबोध तिवारी सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *