संवाददाता: संजय सिंह
कानपुर महाराजपुर:शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। कानपुर के महाराजपुर थाना में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान डीसीपी पूर्वी ने कहा कि राजस्व-पुलिस से संबंधित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित कराए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीड़ितों की समस्याओं को खुद समझ कर दूर करें। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें। अगर मामला गंभीर है तो उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को अवगत कराएं, ताकि अधिकारी समस्या का समाधान कर सके। इस दौरान महाराजपुर में आयोजित समाधान दिवस पर एक दर्जन से अधिक शिकायतें आईं। डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने बताया कि समाधान दिवस पर राजस्व से संबंधित शिकायतें रहीं। जिनका निस्तारण के लिए थाने पर टीमें गठित की गई है। जो मौके पर जाकर जल्द निस्तारण कर सकें। इस मौके पर चकेरी एसीपी पूर्वी दिलीप कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, नायाब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।