प्रयागराज: संवाददाता शिवा कांत
जसरा प्रयागराज जिले के तहसील बारा के अंतर्गत थाना घूरपुर ब्लॉक जसरा के ग्राम सभा जसरा बाजार सोसायटी की बगल का एक मामला प्रकाश में आया है कि वहा शिव शंकर श्रीराम यादव जौनपुर का निवासी है वह एक खंडहर कच्चा मकान शांति देवी शुक्ला से खरीदा था जिसका यादव के पास रजिस्ट्री पेपर भी है वह शांति देवी शुक्ला से दो टुकड़ों में मे जमीन खरीदी थी पहले यही आस पास किराए कमरे में रहते थे जब जमीन यादव खरीद रहा तब अगल बगल सभी भाइयों से पूछा था सब लोग बोले कि हमे कोई परेशानी नहीं है जब शांति देवी शुक्ला से जमीन नाप कराकर लिखा पढ़ा कराकर वह जौनपुर चला गया और वापस आने के बाद पडौसी राजा बाबू सोनकर की पत्नी उनके जमीन पर गिट्टी बालू रखा था और कहा कि हमारा प्रधानमंत्री आवास आया और बन जायेगा तो खाली कर देंगे लेकिन खाली करने के बजाय और जमीन हड़प लिया उसके जमीन पर बने शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया और उसके पीछे की जमीन के बगल गेट लगवाकर बंद कर लिया है शिव शंकर श्रीराम यादव आनलाइन शिकायत दे दिया है और वह एक सरकारी नौकरी से सेवा निवृत्त हो गये है वह झगड़ा विवाद नही करना चाहते वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सामने आपनी आवाज उच्च अधिकारियों एवं योगी सरकार तक पहुंचा कर न्याय की मांग कर रहे हैं कि जिसमें उनकी जितनी जमीन मिली थी उनको उतनी जमीन मिल सके।