संवादाता दानिश खान
कानपुर:- रोडवेज सेंट्रल वर्कशाप की कानपुर की नयी ईकाई का गठन किया गया इस अवसर पर 15 पदाधिकारियों को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गयी जिसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की समस्यायों को समय पर निस्तारण कराना और पग पग पर सभी का साथ देना है इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश के पदाधिकारियों ने बताया कि इस नयी ईकाई से संगठन को बहुत मजबूती मिलेगी और समय समय पर नए नए दिशानिर्देश मिलते रहेंगे उन्होंने कहा कि संगठन का एक मात्र उद्देश्य यह है कि जो भी जमीनी स्तर का कर्मचारी है सर्वप्रथम उसकी सुनवाई करना है उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित सभी टीमों को शुभकामनाओ के साथ आगे मेहनत और लगन से जिम्मेदारी से कार्य निभाने के लिए कहता हू।
कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण ढंग व निर्विरोध तरीके से सम्पन्न हुआ। बैठक में प्रदेश महामंत्री हर्ष गौतम व सेंट्रल वर्कशॉप के सदस्यों ने बड़ी संख्या में सहभागिता दी!
कार्यकारिणी का गठन निम्न प्रकार किया गया!
संरक्षक- अखिलेश सिंह
अध्यक्ष:- राजकुमार
मंत्री:- उदयभान
उपमंत्री:- अरुण
उपाध्यक्ष:- मनोज कुमार, हीरालाल मौर्य, गुड्डू मिश्रा
कोषाध्यक्ष – जहीर अहमद
संयुक्त मंत्री:- शिवा, अरविन्द मिश्रा
संगठन मंत्री- चन्द्रपाल, राधेश्याम
कार्यालय प्रभारी:- निर्मल कुमार
सदस्य:- सुरेश यादव अनूप कुमार कुशवाहा बेचेलाल, शिव शंकर मिश्रा, हरी नारायण प्रसाद गुप्ता, रमापति त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, कैलाश पाल, धनुधर तिवारी, मंजू लता वर्मा, राजा, प्रदीप शर्मा रहे!
2024-06-25