पूरा बाजार में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या, महाराजगंज: पूरा बाजार थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी अंतर्गत 13 और 14 जुलाई 2024 की रात को विष्णु गुप्ता के घर शटर तोड़कर हुई चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है।

थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह, उप निरीक्षक शिवेंद्र पाल, कांस्टेबल मनदीप चौधरी, कांस्टेबल अजीत यादव और कांस्टेबल रविंद्र सिंह चोरों की तलाश में जुटे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अजय गौड़ (ग्राम अब्दुल्लापुर, कोतवाली अकबरपुर, जिला अंबेडकर नगर) और शिवकुमार यादव (रामपुर हलवारा, थाना महाराजगंज, अयोध्या) को माई राम की कुटिया को जाने वाले रास्ते के मोड़ पर गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान अजय गौड़ के पास से दो पायल, एक चैन, नकली दो झुमकी और 3050 रुपये नगद मिले, जबकि शिवकुमार यादव के पास से एक अंगूठी पीली धातु, तीन बिछिया और 2930 रुपये नगद बरामद हुए। चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि ये लोग सवारी के इंतजार में थे और चोरी का सामान बेचने की फिराक में थे।

चोरी का खुलासा होने पर व्यापार मंडल पूरा बाजार के महामंत्री प्रमोद सोनी ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *