संवाददाता –अजय पांडे थाना लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं धर पकड़ अभियान के क्रम में मुखबिर की सटीक सूचना पर गुरुवार को थाना लालापुर पुलिस ने सात अभियुक्तों को ग्राम अमिलिया तरहार से धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त अमिलिया तरहार गांव के निवासी हैं।
1.शकील अहमद उर्फ मोनू पुत्र स्व0 रफीक अन्सारी
2.अनीस अन्सारी उर्फ अन्ना पुत्र नफीस अन्सारी
3.तौफीक खान पुत्र स्वर्गीय सादिक खान
4.मिनाज अन्सारी पुत्र स्वर्गीय मुस्ताक अन्सारी
5.हाफिज अहमद पुत्र स्वर्गीय रफीक अहमद
6. शाहिद उर्फ सेठ पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रफीक
7.सलमान अन्सारी पुत्र अजमेरी निवासीगण ग्राम अमिलिया तरहार थाना लालापुर जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।