कानपुर
संवाददाता मनीष गुप्ता
-जागरुक व्यक्ति ने दी थी पुलिस को गुपचुप सूचना -घर के अंदर से संचालित हो रहा था कारोबार छापेमारी में कोकीन, चरस और गांजा हुआ बरामद -वरामद कोकीन की इंटरनेशनल कीमत 50 लाख रुपये -कुल बरामद माल की कीमत करीब 55 लाख रुपये पुलिस ने महिला समेत दो अभियुक्तों को दबोचा तीन फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस -अभियुक्त के पास से मिले 250 अमेरिकन डालर -डीसीपी ईस्ट की अगुवाई में हुई बड़ी कारवाई • पूरी टीम को पुलिस आयुक्त करेंगे सम्मानित
कानपुर: संगठित अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे कमिश्नरेट पुलिस के अभियान को
बुधवार को बड़ी सफलता मिली। जब एक जागरूक व जिम्मेदार नागरिक ने थाना चकेरी पुलिस को
क्षेत्र में चल रहे नशे के बड़े कारोबार की सूचना दी। सटीक सूचना पर डीसीपी ईस्ट द्वारा गठित टीम ने
छापेमारी करके करीब 55 लाख कीमत का माल और महिला समेत दो अभियुक्तों को बचान
अन्य अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर विधिव
कारवाई कर रही है।
महिलाएं भी शामिल
मामला बुधवार को थाना चकेरी क्षेत्र के लाल बंगला का है। यहां के काजीखेड़ा लालबंगला में नशे
का बड़ा कारोबार चलने की सूचना मिली। इस पर डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने एडीसीपी सोमेन्द्र मीणा
व एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक के नेतृत्व में टीम गठित करके छापेमारी करवा दी। सूचना बिल्कुल
सटीक बैठी। पहले पुलिस ने लालबंगला निवासी राजेश जायसवाल के घर दबिश दी वहां पर उसे
दबोचने के बाद जब पूछताछ हुई तो उसने कालीखेड़ा में रहने वाली अबली का पता बताया। अंजली
भी उसके साथ नशे का कारोबार करती है।
55 लाख का माल बरामद
पुलिस की कारवाई में मौके से 50 ग्राम कोकीन जिसकी इंटरनेशनल बाजार में कीमत करीब 50 लाख
रुपये है। 1 किलो चरस, 2.5 किलो गांजा, 14 मोबाइल, एक चापड़, 69 पीली व सफेद धातु, 339190
रुपये नकद, 250 अमेरिकन डालर बरामद हुए हैं। मौके से दो महिलाएं अंकिता व सीता, एक अभियुक्त
फरार हो गया। तीनों लालबंगला के रहने वाले हैं। पुलिस टीमें इनकी तलाशी में जुटी हुई है।
बरामदगी करने वाली टीम
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थाना प्रभारी मधुर मिश्रा, एडिशनल थाना प्रभारी जावेद अहमद, एसआई विनीत त्यागी, असार शुक्ला, निशा यादव का सुशील पाठक, विनोद का रमनजीत शामिल रहे।
विदेशी कनेक्शन तो नहीं
अभियुक्त राजेश जायसवाल के पास से अमेरिकन डालर मिलने के बाद पुलिस नशे के कारोबार में विदेश के कनेक्शन पर भी जांच कर रही है। अग्रिम कारवाई में डालर कहाँ से आए, कोकीन कहां से आई और खपत कहाँ होती है। पुलिस इन सभी बिन्दु पर जांच करेगी। बरामदगी और गिरफ्तारी करने बाली टीम को पुलिस आयुक्त असीम अरुण द्वारा सम्मानित किया जाएगा।











