कानपुर
संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर। थाना पनकी पुलिस ने दुष्कर्म के मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त को दबोच लिया। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है। पकड़े गये अभियुक्त की पहचान मुकेश कुमार नि० साधपुरवा थाना पनकी के रूप में हुई। पुलिस ने उसे मर्दनपुर नहरिया के पास से दबोचा। उस पर थाना पनकी में 363/323/376 भादवि व पाक्सो अधि के तहत मुकदमा लिखा था। थाना पनकी पुलिस अभियुक्त से पूछताछ करके उसके खिलाफ विधिक कारवाई कर रही है। गिरफ्तार करने वाली एन्टीरोमियो टीम में उ.नि. बृजेन्द्र सिंह और हे0का0 सत्यवीर सिंह शामिल रहे।











