चोरी की इकोस्पोर्ट से कर रहा था ठाठ, पुलिस ने दबोचा
कानपुर संवाददाता मनीष गुप्ता
-डीसीपी वेस्ट की स्वाट टीम ने की कारवाई – पुलिस की कारवाई में 01 अभियुक्त गिरफ्तार – चोरी की 01 इकोस्पोर्ट कार भी हुई बरामद
कानपुर: चोरी की इकोस्पोर्ट कार में नंबर प्लेट बदलकर ठाठ कर रहे युवक को डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ती की स्वाट टीम ने दबोच लिया। कार को कुछ दिन पहले नई शिवली रोड स्थित मंदिर के पास से चोरी किया गया था। वाहन चोर की सटीक सूचना पर हुई कारवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।
पकड़े गये अभियुक्त की पहचान पिटटापुर थाना सचेण्डी निवासी शिवा तिवारी उर्फ भोला के रूप में हुई। पूछताछ में शिवा ने बताया कि यह गाड़ी मैने नये शिवली रोड बैष्णो माता मन्दिर के पास से कुछ दिन पहले चोरी की थी जिस पर मैने नम्बर प्लेट बदल कर UP 78 F Z 0924 नम्बर की प्लेट लगा ली है। जिससे मुझे कोई पकड़ ना सके। वादी मुकदमा प्रवीन कुमार द्विवेदी ने बताया कि गाड़ी का नं० UP 78 FY 1566 व मुताबिक आर०सी० इंजन न० KJ 29405 एवं MAJAXXMRKAKJ29405 पाया गया। अभियुक्त शिवा तिवारी उर्फ भोला को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 देवीशरण सिंह, उ0नि0 उदय प्रताप सिंह, सर्विलांस सेल डीसीपी वेस्ट से का० परशुराम का० संजय, का० हरिओम, डीसीपी वेस्ट की स्वाट टीम से का0 इमरान और का0 विष्णु, का० सौरभ कुमार, का० धर्मेन्द्र सिंह शामिल रहे।