कानपुर
संवाददाता मनीष गुप्ता
-थाना सीसामऊ के गांधी नगर में चल रहा था जुआ -56845 रुपये व 52
ताश के पत्ते भी हुए बरामद कानपुर: संगठित अपराध के खिलाफ कमिश्ररेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में क्रम में क्राइम ब्रांच की टीम ने जुआरियों के अड्डे पर छापेमारी कर दी। सटीक सूचना पर हुई छापेमारी में टीम के हत्थे नौ जुआरी चढ़ गये। उनके पास से 56845 रुपये भी बरामद हुए। पकड़े गये अभियुक्तों को टीम ने सीसामऊ पुलिस को सौंप दिया। पुलिस टीम अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।
घटनाक्रम बुधवार देर रात का है। थाना सीसामऊ क्षेत्र के गांधीनगर में जुए की फड़ सजी हुई थी। इसी बीच कमिश्ररेट पुलिस की क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना मिल गई। सूचना पर एक्शन मोड में आई टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए छापा मारा। मौके से पकड़े गये नौ जुआरियों की पहचान परदेवनपुरवा थाना चकेरी निवासी प्रभात, थाना रायपुरवा निवासी विनोद, सजू गौतम और सतीश कुमार, सीसामऊ निवासी हीरा सिंह, अनुराग तिवारी व मनीश गुप्ता, पनकी
निवासी मंजीत सक्सेना, नजीराबाद निवासी ज्ञानेंद्र के रूप में हुई। पुलिस को इनके पास से 56845 रुपये बरामद हुए।