संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर।सुपीरियर कप के पहले सेमीफाइनल में अनुज सिंह के नाबाद 84 रनों ने वासंती देवी इलेवन को फाइनल की राह दिखा दी।सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित चतुर्थ पंडित कन्हैया लाल त्रिवेदी मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर सुपीरियर कप में आज कानपुर साउथ ग्राउंड में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।वासंती देवी की कप्तान निशी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जेबी शाइनर्स ने पहले खेलते हुए भूपेंद्र सिंह 64,विराट सिंह 51 और प्रखर अवस्थी के 42 रनों की मदद से 35 ओवर में 7 विकेट पर 196 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। वासंती देवी की तरफ से सिद्धि मिश्रा और साहिल श्रीवास्तव ने 2-2 विकेट लिए।जवाब में वासंती देवी इलेवन ने अनुज सिंह के नाबाद 84,अभय सिंह 34 और पृथ्वी राज चौहान के 21 रनों की बदौलत 31.2 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच अनुज सिंह को घोषित किया गया।इसके पहले मैच का उद्घाटन केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह ने किया।दूसरा सेमीफाइनल हरा पत्ता इलेवन और जय इंटरप्राइजेस के बीच कानपुर साउथ ग्राउंड में खेला जाएगा।इस अवसर पर सर्वेश तिवारी,विकास सिंह,हिमांशु शुक्ला,उत्कर्ष मौर्य, श्रंजुल तिवारी,नायब आलम,मनोज सिंह,मोहम्मद कासिम मौजूद रहे।
2021-12-17