संवाददाता: जमीर अहमद
रुदौली /अयोध्या :- रुदौली नगरपालिका मे कार्यरत कर्मचारी सईद खान का बीती रात करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई आप को बता दे कि रुदौली नगरपालिका के मोहल्ला शेखाना निवासी सईद खान को करंट लगने से मौत हो गई जो नगरपालिका क्षेत्र के रसूलाबाद वार्ड मे बिजली की लाइन बनाने गए थे वहीं करंट लगने से मौत हो गई जिन्हे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली लाया गया पर डॉक्टर में उन्हें मृत घोषित कर दिया इस मौके पर तुरंत कोतवाल संजय मौर्या, किला चौकी इंचार्ज दुबे जी, भेलसर चौकी इंचार्ज मनीष चतुर्वेदी आनन फानन में पहुंच गए वही से बिजली विभाग के एसडीओ से कोतवाल संजय मौर्या ने बात कर घटना से अवगत कराया व सहायता से सम्बंधित बात की रुदौली पुलिस ने बॉडी को पंच नामा कर के पोस्मार्टम के लिए फैजाबाद रवाना कर दिया इस मौके पर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली, कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारिक रूदौलवी,मो. वैश उर्फ़ मुन्ना सभासद,हाफिज खान,हाईकोर्ट अधिवक्ता आज़म खान, मो मकबूल सभासद, मुमताज सभासद आदि लोग मौके पर मौजूद रहे मृतक सईद खान लगभग 48 वर्ष के था जिसके 4 छोटी छोटी बेटियां है कोतवाल रुदौली ने कहां मै बात कर के हर मुमकिन कोशिश करूंगा ताकि मृतक सईद के परिजनों को उचित सहायता मिल सके जिससे उसके परिवार का पालन पोषण हो सके तारिक रुदौली ने कहा की नगरपालिका की कोई भी लाइट ख़राब होती थी तो सईद भाई उसे तत्काल ठीक करने पहुँच जाते थे ताकि राहगीर को रात मे रास्ते पर चलने से कोई दिक्कत ना हो लेकिन आज हम सभी रुदौली वासिओ को व अपने हँसते खेलते परिवार को छोड़ कर चले गए जो बेहद अफ़सोसनाक खबर है सईद भाई के चले जाने से नगर के हर समुदाय के लोग काफ़ी ग़मगीन व सदमे मे है.