भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के नेतृत्व में किया जा रहा है धरना प्रदर्शन।
संवाददाता:अजय पांडे ग्राम सभा अभयपुर शंकरगढ़ प्रयागराज
प्रयागराज जनपद के बारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भू माफियाओं द्वारा किसानों की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा व प्लाटिंग के विरोध में भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के नेतृत्व में धरना व प्रदर्शन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि गांव के ही राम शिया और रामविशाल की भूमि का वाद उच्च न्यायालय में लंबित है। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उक्त भूमि पर बिना किसी आदेश के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य पर रोक का आदेश दिया गया है। किसानों की माने तो मामला अभी उच्च न्यायालय में लंबित है। फिर भी तहसील प्रशासन की मिलीभगत से अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रह है। जिस पर किसान द्वारा कई बार तहसील प्रशाशन से शिकायत की गई जिस पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जिससे परेशान होकर किसान भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के नेतृत्व में गांव में ही धरना व प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष के के मिश्रा जिला उपाध्यक्ष ऋषि पांडेय,ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ़ सुनील पटेल,आदम समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज कोल, चंद्रशेखर उर्फ मौला,अभिषेक पांडेय एडवोकेट,कुसुम काली ,चंद्र कली, ममता,राम शिया,राम विशाल,सहित सैकड़ों किसान मजदूर मौजूद रहे।