रुदौली/अयोध्या :- संवाददाता: जमीर अहमद
सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक अध्यक्ष निर्मल शर्मा की उपस्थित एवं सचिव अनिल कुमार के संचालन में संपन्न हुई, सचिव नें बताया कि पूर्व में समिति में 46 कर्मचारी कार्यरत थे पिछले महीने 24 कर्मचारियों का अलग अलग जिलों में स्थानांतरण हो गया है जिससे घाटे में चल रही समिति अब प्राफिट में आ गयी है उन्होंने बताया कि आठ गन्ना समितियों द्वारा रौजागांव चीनी मिल को पेराई हेतु गन्ना उपलब्ध कराया जाता है जिसमे से कुल पेराई का इक्यावन प्रतिशत गन्ना अकेले गनौली समिति प्रदान करती है, बैठक में उपस्थित सदस्यों नें गन्ना किसानों के हित में अपनें – अपनें सुझाव प्रस्तुत किये जिसमे तय हुआ कि जिन गन्ना किसानों को अभी तक एक भी पर्ची नहीं मिली है उन्हें प्राथमिकता पर एक पर्ची उपलब्ध कराई जाय, शासन द्वारा नामित डायरेक्टर राम प्रेस यादव नें सुझाव दिया कि चीनी मिल और समिति के कर्मचारियों को निर्देश दिया जाय कि वह अपनें -अपनें सर्किल में पुनः जांच कर लें और सर्वे से छूटे हुए रकबे को सही करें तथा कम ज्यादा रकबा को ठीक कराकर कृषको को सूचित करें, बैठक में चीनी मिल जी. एम.हरदयाल सिंह, उपा. सुरेश कुमार निषाद, डायरेक्टर गण राकेश यादव, अमृत लाल वर्मा, प्रतिनिधिगण प्रदीप वर्मा, अंशुल सिंह,सुरेश कुमार निषाद, राम मगन यादव, राजेश कुमार, मनमोहन पाण्डेय,दृगपाल सिंह, राजेंद्र सिंह तथा समिति कर्मचारी अश्वनी मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे
2024-12-13