कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार का शहर के अपराध और अपराधियो पर कार्यवाही जोरो पर।
जहां दागी और अपराधिक मानसिकता के पत्रकारों और पुलिस पर कार्यवाही चल रही है तो वहीं अब 274 दागी अधिवक्ताओं की भी सूची तैयार हुई।
कानपुर बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्षों के साथ बैठक कर दागी अधिवक्ताओं की सूची पुलिस अधिकारियों ने बंद लिफ़ाफे में सौंपी।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंद्र और विपिन मिश्रा ने बार और लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष को बुलाकर सूची सौंपी।
सूची के बाद दागी अधिवक्ताओं में बनी हलचल, सूची में शामिल अधिवक्ताओं की एक सप्ताह में ही रिव्यु करने की बात कही गई, वहीं इसके बाद दागियों पर की जाएगी कार्यवाही।