(दानिश खान)
कानपुर आज चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कैलाश भवन नवाब गंज में शब्द शाला फाउंडेशन के तत्वाधान में एक शाम गजलों के नाम शाम ए ग़ज़ल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश व प्रदेश के बेहतरीन शायर, शायरा और कवियों ने अपनी कविताएं,कलाम व गजले पेश की जिससे कैलाश भवन हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और लोग वाह वाह करते नजर आए सभी शोरा व कवियों ने अपने कलाम और ग़ज़लों से लोगो का मन मोह लिया जैसे तेरे साथ दौलत है मेरे साथ दुनिया है तेरी दौलत से मेरे इश्क का सौदा हम नहीं करते,कार्यक्रम में राघवेंद्र आनंद ,मनीष सरल ,डॉ अंजना, गुलजार, अदीबा, गोविंद कल्याण विशाल ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी आए हुए अतिथियों का स्वागत असीम मकनपुरी ने किया साथ में शब्द शाला की पूरी टीम भी उपस्थित रही जिसमें प्रशांत नदिष्ट सरफराज अहमद, प्रोफेसर विनय ,अर्चना यादव अनीस बक्स, रिचा, प्रीत आदि लोग उपस्थित रहे।