6 रमजान को मुकम्मल होगी हलीम ग्राउंड में तरावीह प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

( दानिश खान) कानपुर आज ऑल इडिया तहरीके सलात के चेयरमैन मोहमद शकील एडवोकेट के ऑफिस हलीम चौराहे के पास एक प्रेस वार्ता संपन्न हुई जिसमें मोहम्मद शकील एडवोकेट ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी हलीम कॉलेज ग्राउंड में तरावीह चाँद देख कर शुरू होगी और 6 रमजान को मुकम्मल होगी जिसकी इमामत हाफिज कारी सैफुल्लाह क़ादरी अंजाम (सुनाएंगे) देंगे और मोअज़्ज़न के फराऐज़ कारी शादाब रजा अजाम देगे। ग्राउंड की तैयारी पूरी कर ली गई है जैसे साउंड, लाइट, बिछाने वाली जा नमाजए,आदि सभी चीजें तैयार है,
इस प्रेस वार्ता में
मो शकील (एडवोकेट) चेयरमैन.डॉक्टर शाहनवाज खान आफताब कुरैशी, नसीम भाई , सुलतान भाई. लियाकत अली पार्षद, तारिक सिद्दीकी मास्टर शाहनवाज मेराज घोसी आशु अंसारी शमशाद क़ुरशी अच्छे मिया कादरी कानपुरी डॉक्टर लुकमान आदि लोग मौजूद रहे कमेटी के सभी लोगों ने हलीम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे हैं सफाई के काम को देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *