लखनऊ।प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन हो चुका है। 45 दिनों तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाकर इतिहास रच दिया है।
ऐसे में जो श्रद्धालु किसी कारण से महाकुंभ नहीं पहुंच पाए, उनके लिए योगी सरकार ने एक बड़ी पहल शुरू की है।प्रदेश के सभी जिलों में त्रिवेणी संगम का जल घरों में होम डिलिवरी सेवा द्वारा पहुंचाया जाएगा। 300 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।इस पूरी प्रक्रिया के लिए प्रदेश के 75 जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों बुलाया गया है,इनमें गंगा जल भरा जा रहा है। अग्निशमन और आपात सेवा के पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान को इस पूरी मुहिम की कमान संभाल रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गंगा जल को घरों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के 300 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को प्रयागराज बुलाया गया हैं।हर एक फायर ब्रिगेड गाड़ी के अंदर 5000 हजार लीटर पानी भरा जा सकता है।यानी 5 लाख लीटर से अधिक गंगा जल घरों तक भेजा जा रहा है।गंगा जल लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन जिलों के जनप्रतिनिधियों से बात कर उन सभी लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं जो महाकुंभ नहीं आ पाए।इसकी शुरुआत कल शुक्रवार से हो गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में गंगा जल भरने का काम शुरू है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अनूठी पहल की शुरुआत कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस वर्ष महाकुंभ का पावन जल हर एक आदमी को मिलना चाहिए।