सवादाता मनीष गुप्ता
कानपुर
-सूनी राहों पर जा रहे लोगों को बनाते थे शिकार – पकड़े गए अभियुक्तों से लूटे हुए दो मोबाइल बरामद
कानपुर। थाना नौबस्ता पुलिस ने मोबाइल लुटेरों के ऐसे गिरोह का खुलासा किया जो मोबाइल लूटकर ओएलएक्स साइट पर बेच देते थे। पुलिस ने तीन लुटेरों को दबोचकर उनके पास से लूटे हुए दो मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस पकड़े हुए अभियुक्तों से पूछताछ कर विधिक कार्यवाही कर रही है।
मामला थाना नौबस्ता थाना क्षेत्र का है। यहां पर सूने रास्तों पर राहगीरो के मोबाइल लूटने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया है। अभियुक्तों की पहचान सोनू गौतम उर्फ यश पुत्र निवासी थाना बर्रा, शिवम कटियार उर्फ छोटू निवासी थाना बर्रा और शिवम सिंह निवासी योगेन्द्र विहार खाड़ेपुर नई बस्ती थाना नौबस्ता के रूप में हुई। लुटे हुए मोबाइल को OLX पर बेचकर अपना शौक पूरा करते थे।