संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर
कानपुर।शीतलहर और बढ़ती ठंड से बचने के लिए भोजन बैंक के सदस्य जमील खान ने शुक्रवार रात को ठंड से बचाने के लिए सैकड़ों गरीब निराश्रित व असहाय लोगों को कम्बल और खाना वितरित किए हैं। बढ़ती ठंड और शीतलहर से बचाने के लिए कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। बता दें कि जिले में लगातार तापमान में गिरावट आ रही है और ठंड बढ़ रही है।जमील खान ने कहा कि गरीब मजलूमों की मदद करना सबसे बड़े पुण्य का काम है और हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि सर्दी के मौसम में गरीब लोगों को यथासम्भव मदद करें।