Sanjay singh




कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ऐमा गांव में बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में गिरकर युवक की मौत के मामले में गांव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल का गठन किया गया। शनिवार को मुनींद्र शुक्ला जिलाध्यक्ष, राजाराम पाल पूर्व सांसद, अम्बरीश कुमार पूर्व विधायक सहित छः लोगों का प्रतिनिधि मंडल मृतक नीरज के परिवार से मुलाकात की। प्रतिनिधि ने परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
पूर्व सांसद राजाराम पाल ने बताया कि मृतक के परिजनों से मुलाकात कर परिवार को हर संभव मदद की बात की गई। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट बना कर प्रदेश कार्यालय को सौपेंगे।
एक मार्च को कानपुर की महाराजपुर पुलिस ने जुए की सूचना मिलने पर ऐमा गांव में छापेमारी की। इस दौरान जुआ खेल रहे युवक पुलिस से बचने के लिए भागे इस बीच संदिग्ध परिस्थितियों में ऐमा गांव निवासी नीरज नाले में गिर पड़ा। और उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि कि पुलिस ने उसे डूबो कर मार डाला है। बता दें कि नीरज खेती किसानी करके परिवार का पालन-पोषण करता था, उसके दो बेटी अभि 3 वर्ष, संजना 2 वर्ष व एक बेटा अभिजीत 6 माह का है। नीरज की पत्नी आरती की दो माह पहले मौत हो चुकी है। हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।