बेमौसम बारिश ने किसान व भट्टा व्यापारिओ की तोड़ी कमर ईट के दाम मे होगी वृद्धि

रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad

अयोध्या जिला के रुदौली ब्लॉक में गुरुवार की सुबह हुई बेमौसम बारिश ने किसानों व भट्टा व्यापारिओ की चिंता बढ़ा दी है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है व वहीं ईट भट्टा कारोबारिओ की पथी हुई कच्ची ईट भी मटिया मेट हो गई
मौसम की स्थिति को देखते हुए किसान गेहूं की कटाई और मड़ाई में जुटे थे। लेकिन अचानक हुई बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। अयोध्या जनपद के रुदौली तहसील क्षेत्र में हुई तेज बारिश से स्थिति और बिगड़ गई है। हलीमनगर, पस्ता माफ़ी, रहीम गंज, सुजागंज, बिचाला, भेल्सर, बंगावा, सरायपीर, हयातनगर, कैथी, उधरौरा, खैरी, कोपेपुर, मीनापुर आदि सहित सैकड़ो गाँवो में तेज धार दार बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। पस्ता माफ़ी के किसान भुवाल सिंह के अनुसार, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है। गेहूं के पौधे औंधे मुंह गिर गए हैं। अभी तक केवल 20-30 प्रतिशत गेहूं की कटाई हो पाई है। बाकी फसल खेतों में खड़ी है। झुकी हुई फसल को कम नुकसान होगा। लेकिन कटी हुई फसल को ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसल को अच्छी तरह सूखने के बाद ही थ्रेसिंग करें। जहां खेतों में पानी जमा हो गया है, वहां से तुरंत पानी निकालें। बारिश थमते ही किसान अपनी फसल का जायजा लेने पहुंच गए। वहीं हलीमनगर मे स्तिथ भट्टा मालिक मो. इरफान के ईट भट्टे पर बे मौसम बारिश ने काफ़ी नुकसान पहुँचाया है मो. इरफान ने बताया कि हमारे भट्टे के साथ साथ क्षेत्र के सभी भट्टा व्यापारिओ को भारी मात्रा मे नुकसान हुआ है तेज बारिश से कच्ची ईट तो गल हीं गई है उसके साथ साथ ईट पथाई कि जगह पर पानी भी भर गया है जिससे 15 दिनों तक ईट पथाई होना मुश्किल है इस बेमौसम बारिश की मार से ईट के मूल्य मे तेजी देखने को मिले गी क्यूंकि बारिश से भट्टा कारोबारिओ को काफ़ी नुकसान हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *