प्रयागराज से संवाददाता शिवाकांत बिन्द
प्रयागराज जनपद में मोती लाल नेहरू कालि्वन अस्पताल में होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक dr हैनीमैंन के जयंती पे प्रयागराज जिला कलविन्न अस्पताल में राजकीय होम्योपैथ चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था कार्यकम का प्रचार प्रसार महीनो से हो रहा था इस स्वास्थ्य शिविर में कहा गया था की मरीजों को सारी जांच और दवा मुम्त में किया जायेगा इसी उम्मीद के तहत दूर दराज से मरीज आए भी लेकिन उनकी उम्मीदों पे पानी तब फिर गया जब कई घंटे इंतजार के बाद डाक्टर द्वारा ये कह दिया गया कि दवा खत्म हो गई तब मरीजों द्वारा मीडिया के सामने बताया कि दवा खत्म अलग अलग जगह से आए मरीज ने बताया की हमे दूसरे अस्पताल में कह रहे है जांच कराने के लिए एक मरीज ने तो कहा दवा खत्म सुबह से आए बुजुर्ग मरीज ने बताया की हम तीन पर्ची बनवा लिए यहां से वहा दौड़ाया जा रहा कोई व्यवस्था नहीं ढंग से कोई बताने वाला नही पंजीकरण नही बाते तो बड़ी बड़ी लेकिन व्यवस्था इतनी खराब सीटी स्कैन के लिए बिजली का इंतजार कराया जा रहा निराश होकर कई मरीज वापस चले गए बड़ा सवाल जिला मुख्यालय पर इस तरह के कार्यकम में ऐसी नकारात्मक व्यवस्था से कई सवाल खड़े होते है एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर है लेकिन स्थानीय स्तर पे कुछ तथाकथित अधिकारियों की वजह से आम आदमी परेशान हो रहा है जब पत्रकारों ने इस पूरे कार्यकम पे चिकित्साधिकारी से बात किया तो उन्होंने जैसे तैसे धीमी आवाज अत्यधिक भीड़ का हवाला देते हुए बात खत्म कर दी लेकिन वरिष्ठ डाक्टर जे आर प्रजापति ने मीडिया के समक्ष बताया कि भीड़ ज्यादा होने के कारण मरीजों को कुछ भीड़ का सामना करना पड़ा लेकिन दवा खत्म नही है दवा हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और डां जे आर प्रजापति ने सभी पत्रकार को उपहार देकर सम्मानित किया



