कानपुर नगर: दानिश खान
मासूम बच्ची ने मुकम्मल किया कुरान-ए-पाक, दुआ में उमड़ा मुबारकबाद देने वालों का हुजूम
कानपुर बासमंडी के मक़ामी बाशिंदे जनाब नुरुल अनवर नदीम की महज़ 7 साला मासूम बेटी ने मुकम्मल तौर पर कुरान-ए-मजीद की तिलावत पूरी कर एक रौशन मिसाल क़ायम की है। इस पुरनूर मौक़े पर एक रुहानी महफ़िल-ए-दुआ मुनक्किद की गई, जिसमें अज़ीम तादाद में अहल-ए-मोहल्ला, रिश्तेदार और दीगर मोहतरम अशख़ास ने शिरकत फरमाई।
इस पुरख़ुलूस मजलिस में बच्ची को ख़ूब मुबारकबाद पेश की गई और उसके इस कारनामे की दिल खोल कर दाद दी गई। लोगों ने ना सिर्फ़ उसके अज़्म व हिम्मत की तारीफ़ की, बल्कि उसके रोशन मुस्तकबिल और दीनी कामयाबी की दुआएँ भी दीं।
महफ़िल में मक़ामी उलेमा-ए-इकराम, बुज़ुर्ग, अहल-ए-खानदान और दीगर मोअज़्ज़ज़ अफ़राद की मौजूदगी ने इस मजलिस को और भी नूरानी बना दिया। हर आँख इस नज़ारे से नम थी और हर दिल से यही आवाज़ उठ रही थी कि वाक़ई ये अल्लाह रब्बुल-इज़्ज़त का करम-ए-ख़ास है।
जनाब नुरुल अनवर नदीम ने इस पुरसुकून मौके पर तमाम मेहमानों का तह-ए-दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनकी बेटी की ये कामयाबी उनके लिए एक नायाब तोहफ़ा और यादगार लम्हा है।
