अम्बेडकर जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य झांकी
फीता काट अम्बेडकर पार्क का किया लोकार्पण
रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad
कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत कूढ़ा सादात गांव के निकट भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 135 वी जयंती के अवसर पर अम्बेडकर जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव रहे।जिन्होंने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व केक काट जयंती मनाई इसके पश्चात उन्होंने अम्बेडकर पार्क का फीता काटकर लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम मे झांकी एवं बाइक रैली भी निकाली गयी मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा की भारत को एक सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी संविधान देकर बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी। जिससे देश का हर नागरिक समान अधिकार के साथ अपने सपनों को साकार कर सकेगा। समाज सुधार के प्रति आपके विचार और प्रभावी कार्य भारतीय जनमानस में सदैव उल्लेखनीय और अविस्मरणीय रहेंगे।अम्बेडकर जन्मोत्सव की मानिटरिंग सीओ रुदौली आशीष निगम द्वारा पटरंगा, बाबा बाजार, रुदौली, व मवई पुलिस के साथ निरंतर की जा रही थी। इस अवसर पर एडीओ पंचायत सौरभ गुप्ता, भगवान दीन , रवीश कुमार, चौकी इंचार्ज भेलसर मनीष चतुर्वेदी, शुजागंज चौकी इंचार्ज शंकर लाल यादव, कंस्टेबल धर्मवीर सिंह, अभिषेक कुमार, मो ताहिर खान, लोकेश कुमार,समाज सेवी सत्य प्रकाश यादव, एजाज प्रधान,अमरेंद्र प्रताप सिंह, महेश कुमार गौतम,प्रमुख वर्मा,सन्नू वर्मा,रज्जु, गौतम, राम नरेश गौतम,सहित समस्त भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता गण,व समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।