प्राकृतिक आपदा से हुए हानि पर जताया दुख प्रकट
रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad
रुदौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में शनिवार की भोर में तेज हवा, आंधी तूफान और ओलावृष्ट से प्रभावित गांवों का कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने भ्रमण किया और प्राकृतिक आपदा से किसानों को क्षति हुई फसलों का जायजा लिया। प्रभावित गांव खण्डपिपरा मीनापुर, जुनेदपुर,दफियापुर, पहुंच कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानंद शुक्ला ने प्रभावित किसानों से मिलकर प्राकृतिक आपदा से उनके फसलों के नुकसान पर दुख प्रकट करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार से ओला विष्ट प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग करते हुए जिला अधिकारी अयोध्या को भी पत्र लिखकर प्रभावित किसानों के खेतों का सर्वे करा कर उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग की है ।इसके अलावा श्री शुक्ला ने आंधी तूफान से चरमराई विद्युत व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त कर निर्बाध गति से विद्युत आपूर्ति करने की मांग की।इस अवसर पर रणजीत सिंह,कांग्रेस नेता तारिक रुदौलवी ,राम कृष्ण शुक्ला,केशव प्रसाद,अनमोल शुक्ला,शिवकुमार मौर्या,मुबीन अहमद आदि लोग उपस्थित थे।
2025-04-21