





‘विश्व धरा दिवस’ के पावन अवसर पर कात्यायन स्कूल मसवानपुर कैम्पस कानपुर के छात्र/छात्राओं द्वारा एक विशाल जनजगरण रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्घाटन प्रातः 8:00 बजे विद्यालय के निर्देशक श्री उपेन्द्र मिश्र एवं निर्देशिका श्रीमती जया मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली का उद्घाटन होते ही विद्यालय के सभी विद्यार्थी व शिक्षक गण हाथों में बैनर, प्लक कार्ड आदि लेकर धरती बचाओ का सन्देश देते हुए हर्षोल्लास के साथ कदम मिलाते हुए केशव वाटिका की ओर चल पड़े। रैली के मार्ग में मिलने वाले सभी अभिभावकों व दर्शको को कार्ड, कैरी बैग एवं पौधे बाटते हुए धरती के आस्तित्व को बचाए रखने का विनम्र अनुरोध किया। विद्यालय की रैली केशव वाटिका से मुड़कर पूर्व दिशा में अग्रसर होकर सिलेंडर चौराहे से होती हुई विद्यालय प्रागंण में समाप्त हुई।
जहाँ विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने सभी को धरती के महत्व को समझाते हुए रैली के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों मीडिया कर्मियो पुलिसदल एवं विशेषकर विद्यालय के छात्रों को बधाई व धन्यवाद दिया।