Danish khan


कानपुर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) प्रेस क्लब ने कानपुर में कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। घंटाघर स्थित गणेश मंदिर से कैंडल मार्च शुरू होकर भारत माता की मूर्ति तक निकाला गया, जहां देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
हर भारतीयों के दिलों में इस घटना को लेकर जो आक्रोश है उस पर आईरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल हयात ने कहा कि अब देश का नागारिक चुप नहीं बैठेगा इस कायरता का पूरा जवाब दिया जाएगा उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। “पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद” जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।
मार्च में राष्ट्रीय सचिव नदीम सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नूरुल अनवर नदीम, कानपुर जिलाध्यक्ष एसपी विनायक, मंत्री सूरज कश्यप सहित सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर पहलगांव में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी।
जिलाध्यक्ष एसपी विनायक ने कहा, “भारत अब चुप नहीं बैठेगा। हमलावरों को जवाब देना ज़रूरी है। देश के पत्रकार समाज की यह जिम्मेदारी है कि वह आतंक के खिलाफ जनमत तैयार करे और शहीदों के परिवारों की आवाज़ बने।”
आईरा प्रेस क्लब ने इस अवसर पर केंद्र सरकार से मांग की कि वह आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे और पाकिस्तान को कड़ा जवाब दे। पत्रकारों ने एकजुट होकर यह भी संदेश दिया कि भारत की अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ कोई भी साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह प्रदर्शन केवल विरोध नहीं, बल्कि एक संकल्प था—भारत माता की रक्षा में कलम से लेकर कंधे तक, हर मोर्चे पर पत्रकार समाज साथ खड़ा है।