G D मेडिकल्स का मौलाना अरशद कासमी ने किया भव्य उद्घाटन

रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad
रुदौली नगरपालिका क्षेत्र के अन्तर्गत रेछ घाट मार्ग पर स्थित हाजी गुलाम दस्तगीर मार्केट व बैंक ऑफ़ इंडिया के नीचे जी0 डी0 मेडिकल्स स्टोर का भव्य उद्घाटन समारोह किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना अरशद कासमी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। व मौलाना अरशद कासमी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि समाज मे काफ़ी परिवर्तन आया है और लोग जागरूक भी हुए है लेकिन अभी भी लोग भूत प्रेत, अंधविश्वास, जुआ, और अज्ञानता से दूर नहीं हो पाए है शिक्षा के दम पर जाति – धर्म से उठ कर जिन्दगी जीने की नसीहत दी वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो. इलियास खान सिंदूरवा ने कहा कि अलग अलग क्षेत्र मे व्यवसाय करके लोग आगे बढ़ रहे है इससे सशक्त समाज की संकेत मिलती है आशा है कि आने वाली पीढ़ी के माध्यम से समाज मे अचूक परिवर्तन दिखेगा वहीं न्यू जी. डी. उद्योग के मालिक मो. इरफान ने कहा कि इस मेडिकल स्टोर के खुलने से स्थानीय लोगो को काफ़ी स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा मिलेगी! मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर अदील अहमद ने बताया कि हमारे यहां अंग्रेजी व आयुर्वेदिक दवाइयां सहित सभी प्रकार की औषधियां उचित मूल्य पर उपलब्ध है।तथा फोन द्वारा ऑर्डर दिए जाने पर घर पर भी दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वही जी. डी.मेडिकल्स के सह प्रो.उबैद अहमद ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।इस अवसर पर  हाजी सुहेल अहमद, हाजी कमर अहमद, हाजी मुनीर अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद इलियास खान सिंदुरवा, मोहम्मद आतिफ, शुऐब अहमद,मोहम्मद इरफ़ान, कफील अहमद, तुफैल अहमद, मोहम्मद तालिब एडवोकेट, हाफ़िज़ असजद, शीजान खान, अयान खान,उबैद अहमद,आफ़ताब अनवर,मोहम्मद अमन खान, मोहम्मद फहीम, हाफ़िज़ अब्दुर्रहमान, मोहम्मद दाऊद, अर्पित आर्य, राजन गुप्ता,सहित समस्त नगरवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *