Zameer Ahmad





रुदौली /अयोध्या :- रुदौली तहसील क्षेत्र मे लखनऊ गोरखपुर नेशनल हाईवे 27 पर दोनों ओर बनी दीवार को 15 दिनों के भीतर यात्रिओ की सुविधानुसार ना हटाया गया तो तहसील रुदौली के प्रांगण मे भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक विशाल धरना दिया जायेगा जिसके लिए आज प्रदेश उपाध्यक्ष मो. अफजल बेधड़क ने उपजिलाधिकारी रुदौली को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया है! एन एच 27 पर कट न होने से यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। कई जगह पर कट न होने के कारण वाहन चालकों को गलत दिशा से जाना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है.एन एच 27 पर कई जगहों पर कट नहीं बने हैं, जिससे यात्रियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है रोडवेज की बसें यात्रिओ को बीच रोड पर उतार तो देते है लेकिन यात्री रोड को क्रास करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा बनाई गई ऊँची ऊँची दीवार को फांदने मे यात्री चोटिल हो जाते है जबकि कई बार यात्री गलत दिशा मे रोड को फांद कर बस पकड़ने के चक्कर मे दुर्घटना का शिकार हो जाते है जिसके लिए रुदौली की आवाम ने कई बार सम्बंधित अधिकारिओ को अवगत कराया लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया अंत मे विवश होकर रुदौली की आवाम ने भारतीय किसान यूनियन के तेज तर्रार नेता मो. अफजल बेधड़क को इस समस्या से अवगत कराया जिसके लिए मो. अफजल ने 29/4/2025 को उपजिलाधिकारी रुदौली को कट से सम्बंधित समस्याओ के सन्दर्भ मे एक ज्ञापन दिया जिसको नायब तहसीलदार ने प्राप्त क़िया मो. अफजल का कहना है कि कट न होने के कारण, वाहन चालकों को 1 या 2 किलोमीटर दूर कट तक जाना पड़ता है, और फिर गलत दिशा से होकर निकलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है व कुछ लोग समय बचाने के लिए डिवाइडर पर अवैध कट बना लेते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकते हैं! ज्ञापन मे मो. अफजल ने लिखित रूप से कहा है कि अगर प्रशाशन ने भेलसर मे एन एच 27 पर यात्रिओ की सुविधानुसार दीवार को ना हटाया गया तो रुदौली तहसील के प्रांगड़ मे एक विशाल धरना प्रदर्शन क़िया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिम्मेदार अधिकारिओ की होगी ज्ञापन देने मे भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. अफजल( बेधड़क ),रुदौली तहसील अध्यक्ष राजू बाबा, रुदौली ब्लॉक अध्यक्ष ज़मीर अहमद पस्ता,मवई ब्लॉक अध्यक्ष,सदस्य अर्जुन कुमार, सालिक राम, विनोद कुमार,भाई लाल,रामेश्वर, विकास सिंह, राम मनोहर, अभय कौशल,आदि सहित दर्जनों लोग उपस्तिथ रहे.