उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ का महापौर प्रमिला पांडे के द्वारा विधिवत महासंघ का अधिवेशन प्रारंभ हुआ

Nisha Rajput

उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ का आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 को कानपुर नगर निगम स्थित प्रमिला सभागार मोतीझील कानपुर में दोपहर 12:00 बजे  महापौर प्रमिला पांडे के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात विधिवत महासंघ का अधिवेशन प्रारंभ हुआ जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी का आम सहमति से निर्वाचन तथा निकाय कर्मचारियों की व्याप्त समस्याओं पर विधिवत चर्चा हुई जिसमें अधिवेशन में अपनी लंबित समस्याओं के समाधान हेतु प्रदेश स्तर एवं शासन स्तर पर जिन मांगों को लेकर गत वर्षो से संघर्ष करते चले आए हैं उनके स्थाई समाधान को हेतु प्रदेश स्तरीय बहुत से संघर्ष को आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया है।
महासंघ के द्वितीय चरण में प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचित सभी पदाधिकारी /सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सतीश महाना अध्यक्ष विधानसभा महोदय के अनुपस्थिति में महापौर कानपुर, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक नीलिमा कटियार एवं जिला अध्यक्ष उत्तर बीजेपी अनिल दीक्षित वरिष्ठ भाजपा नेता अमित पांडे, उमेश निगम आदि अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र, प्रदेश महामंत्री  रमाकांत मिश्र, व प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरपी सिंह, विनोद इलाहाबादी, संजय सक्सेना, कैसर रजा, प्रदीप शर्मा, निर्मल निगम नीलू, कोषाध्यक्ष गोमती त्रिवेदी, प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना हजारिया आदि के साथ प्रदेश के संगठन मंत्री, प्रचार मंत्री तथा प्रत्येक इकाई से एक उपाध्यक्ष व एक मंत्री व शेष प्रत्येक इकाई से 8 सदस्य कार्यकारिणी द्वारा शपथ ग्रहण किया गया।
आज के अधिवेशन में आयोजक इकाई कानपुर द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया तथा प्रदेश के सभी इकाइयों के सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया आज के अधिवेशन में लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली,वाराणसी, मेरठ, फिरोजाबाद, झांसी, मुरादाबाद, प्रयागराज, गोरखपुर, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, रायबरेली, आजमगढ़, महाराजगंज, कुशीनगर, आंवला, आदि प्रदेश की इकाइयां के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कानपुरी इकाई के हजारों प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रमाकांत मिश्र
प्रदेश महामंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *